सारंगी

ग्राम बनी की गौशाला को आई एस ओ का प्रमाण पत्र किया जारी,,,पेटलावद तहसील के गोपालक में खुशी की लहर..!

#Jhabuahulchul 

सारंगी@संजय उपाध्याय

मध्य प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के नाम एक और उपलब्धि मिली है। पेटलावद क्षेत्र के ग्राम बनी की गौशाला का प्रबंधन अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का हो गया है। जिसके चलते गौशाला को आईएसओ 9001:2015 का प्रमाणपत्र जारी किया गया है। कामधेनु गौशाला को यह प्रमाण पत्र पशुओं की देखभाल, पोषण, स्वच्छता और समग्र प्रबंधन में उत्कृष्ट व्यवस्था के लिए प्रदान किया गया है। झाबुआ जिले की पेटलावद अंचल के सुप्रसिद्ध श्री हरिहर आश्रम परिसर में स्थित श्री कृष्ण कामधेनु गौशाला को श्रेष्ठता मानक आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। श्री हरिहर आश्रम के पीठाधीश्वर आचार्य डॉ देवेन्द्र जी शास्त्री के निर्देशन में अंचल के निष्ठावान गौ भक्तों के अथक परिश्रम, गौशाला में गौ वंश के स्वच्छ रख रखाव, गिर गौ नस्ल के संवर्धन के प्रति किए जा रहे प्रयासों को नई दिल्ली से जारी आईएसओ मानक प्रमाण पत्र ने एक नए उत्साह का संचार किया है। विदित है कि आचार्य श्री के मार्गदर्शन में बगैर सरकारी सहायता लिए बनी गौशाला अंचल में आदर्श गौशाला के रूप में देसी गौ वंश की सेवा दे रही है। संस्थान से 20 से अधिक आजीवन सदस्य जुड़ चुके है। गौशाला हेतु भूमिदान ग्राम बनी के गौ भक्त हरिराम जगन्नाथ पाटीदार (शिक्षक) ने किया तथा विक्रम आयशर के संचालक हरिओम पाटीदार ने आचार्य श्री के संकल्प को पूरा करते हुए गौशाला का भव्य निर्माण करवाकर समर्पित किया।

हमारे अहर्निश संकल्प में सहयोग करने के लिए केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया स्वयं समय समय पर आकर गौशाला का निरीक्षण करके आवश्यक सुझाव और भावी प्रोजेक्ट को आकार देने में मदद करती हैं। बनी गौशाला को आईएसओ सर्टिफ़िकेट मिलने पर बग़दीराम पाटीदार, धर्मराज पाटीदार, हेमेन्द्रसिंह राठौर, रमेशचंद्र भटेवरा रायपुरिया, कमलेश पाटीदार, शांतिलाल पाटीदार, डॉ राधेश्याम पाटीदार आदि कार्यकर्तागणों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

सेकड़ो गौवंश का समूह:-

बनी स्थित गोशाला का शुभारंभ 5 फरवरी 2015 को दानदाता परिवार के आग्रह पर आचार्य श्री के करकमलों से संपन्न हुआ था। शुभारंभ के अवसर पर अतिदुर्लभ कृष्ण कपिला गौ और स्वर्ण कपिला गौ माता का प्रवेश कराया गया, तब से लेकर आज 102 गौ वंश के समूह की पूर्ण समर्पण के साथ सेवा की जा रही है।

राष्ट्रीय संतो ने की थी प्रसंशा:-

श्री कृष्ण कामधेनु गौशाला के सेवा संकल्प की प्रशंसा प्रसिद्ध गौ भक्त एवं भागवताचार्य पंडित कमलकिशोर नागर, तेरापंथ जैन समाज के आचार्य महाश्रमण जी, मोहनखेड़ा तीर्थ के आचार्य प्रवर हितेशविजय जी महाराज, वैराग्यमुनि महाराज, छोटे मुरारी बापू ने भी की है।

भविष्य की योजनाएं।:-

गौशाला परिवार ने भविष्य में गौ चिकित्सा अस्पताल बनाने, ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए देसी गोबर खाद से वर्मी कंपोस्ट, गौ मूत्र से कीटनाशक बनाने हेतु संकल्प लिया है। आश्रम स्थित यज्ञशाला में नित्य यज्ञ हेतु गोबर से काष्ठ बनाने की मशीन तथा पेटलावद अंचल के गाँवो में गौ सेवा की अलख जगाने हेतु गौ सेवा क्रांति रथ का शुभारंभ शीघ्र किया जाना सुनिश्चित किया है।

क्षेत्र के लिए गर्व की बात:-

श्रीकृष्ण कामधेनु गौशाला को आईएसओ का प्रमाण पत्र मिलना न केवल हमारे क्षेत्र के लिये गर्व की बात है, बल्कि यह इस बात का प्रमाण है कि हमारा क्षेत्र गौसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है। इसके लिए पीठाधीश्वर श्री शास्त्री, गौशाला की टीम, गौशाला के कर्मचारियों, गौपालक बधाई के पात्र है।

सुश्री निर्मला भूरिया केबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!