गौसेवा हेतु गाँव में दानपेटी वितरण — पुण्य का लाभ सभी को मिले इस उद्देश्य से उठाया कदम गौसेवा का भाव, दान का संकल्प।

रायपुरिया@राजेश राठौड़
“दान का दान, पुण्य का पुण्य” इस भावना को साकार करने हेतु रायपुरिया ग्राम में एक सराहनीय पहल की गई है। गौभक्तों द्वारा गाँव की दुकानों पर गौसेवा दानपेटियाँ स्थापित की जा रही हैं, ताकि गाँव के समीपवर्ती भूरा डाबरा गौशाला के लिए गौघास की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
इस नेक कार्य में प्रमुख रूप से ग्राम के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. प्रवीण हामड़, नानालाल पाटीदार, लालू अंबालाल पाटीदार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पेटलावद तहसील में लगभग 300 दुकानों पर दानपेटियाँ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इन दानपेटियों में प्राप्त राशि से गौशाला में रह रही गायों के लिए नियमित चारे-पानी की व्यवस्था की जाएगी।
ग्रामवासियों से अपील की जा रही है कि वे अपने दैनिक जीवन से थोड़ा अंश निकालकर गौसेवा में योगदान दें। यह न केवल पुण्य का कार्य है, बल्कि समाज के प्रति हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक जिम्मेदारी भी है।
गौसेवा को भारतीय संस्कृति में सर्वोच्च पुण्य माना गया है और “माता सेवा” के रूप में इसे अपनाया जाता है। यह पहल पूरे क्षेत्र में एक प्रेरणा बने, यही कामना है।