मेघनगर

रोटरी क्लब अपना एवं पड़वाल हॉस्पिटल मेघनगर के संयुक्त तत्वधान में..!

#Jhabuahulchul 

मेघनगर@मुकेश सोलंकी 

आरोग्यम सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल नंदापुरा गोधरा के सहयोग से कैंसर से जुड़े रोगों का विशाल नि:शुल्क निदान शिविर गुरुवार सुबह 10 बजे से 3 बजे तक स्थानिय पडवाल हॉस्पिटल मेघनगर मैं आयोजित किया गया इस शिविर में आरोग्यम सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल नंदापुरा गोधरा अनुभवि एव विशेषज्ञ उनके सर्जन डॉक्टर जयकीयुद्दीन रामपुर वाला द्वारा सेवाएं प्रदान की इस शिविर में कैंसर से संबंधित बीमारी वाले 30 मरीजों की जांच एवं उचित निदान एवं मरीज को उचित सलाह दी गई इस अवसर पर उपस्थित रोटरी क्लब अपना के रोटरी भरत मिस्त्री ने आरोग्यम हॉस्पिटल से पधारे डॉक्टर साहाब से आग्रह किया कि हमारे आदिवासी बहुल क्षेत्र में काफी लोग कैंसर से पीड़ित हैं परन्तु उसकी जानकारी पता नहीं लगती है तो हमारा निवेदन है कि महीने में एक दिन आपके अस्पताल से हमारे मेघनगर में सेवाएं प्रदान करें आरोग्यं हॉस्पिटल के डॉक्टर ने इसके लिए मैनेजमेंट से बात करने को कहा उपस्थित डॉक्टर किशोर नायक ने तुरंत मैनेजमेंट से बातचीत की मैनेजमेंट ने महीने में दो दिन मेघनगर में सेवा देने के लिए अनुमति दी है अब स्पेशलिस्ट डॉक्टर द्वारा महीने के पहले और तीसरे गुरुवार को पडवाल हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देंगे रोटरी क्लब अपना के विनोद बाफना ने कहां की मेघनगर में केंसर के मरीजों के लिए रोटरी क्लब अपना के माध्यम से अवेयरनेस के लिए भी एक शिविर बहुत जल्दी आयोजित किया जाएगा अध्यक्ष गोविंद सिंह जी चौहान ने जानकारी देते बताया की आरोग्यं हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड के तहत निशुल्क उपचार की व्यवस्था है यदि किसी व्यक्ति को उक्त बीमारी है तो उसका उपचार निशुल्क होगा। इस अवसर पर उपस्थित रोटरी क्लब अपना के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटर और गोविंद सिंह जी चौहान सचिव कमलेश गरवाल पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह जी सोलंकी डॉक्टर किशोर नायक विनोद बाफना भारत मिस्त्री एवं आरोग्यम सुपर स्पेशियालिस्ट हॉस्पिटल नंदापुरा गोधरा बिजनेस डेवलपमेंट हेड इरफान शेख बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव- ताहीर शेरानी नरसिंग निधी एवं पडवाल हॉस्पिटल के डॉक्टर किशोर नायक एवं स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!