बामनिया
बस हुई असंतुलित,,,चालक की सूझ बुझ से बडा हादसा होते होते बचा..!

#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
करवड बामनिया के बिच छायन बोरपाडा मे रतलाम से आ रही। गुजर बस MP14PA0594 की स्टेरिंग राड टुटने से बस असंतुलित हुई। परन्तु चालक की सूझ बुझ से बस को रोड साइड टक्कर मारी। जिससे बस वही रुक गई। इस घटनाक्रम में कोई हानी नहीं हुई।