बिना सूचना के पोकलेन मशीन से सोयाबीन की खड़ी फसल का विनाश..!

#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया के पास नर्मदा परियोजना के अंतर्गत कार्य चल रहा है। जिसमें दल्ला भाबर के खेत में सोयाबीन की खड़ी फसल पर पोकलेन मशीन से करीब 70 मीटर खुदाई कर दी। जिसकी सूचना दल्ला भाबर ने नहीं देना बताया।रोज की तरह मे अपनी फसल देखने खेत पर पहुंचा। परन्तु पोकलेन मशीन से इतनी खुदाई को देखकर मेरे होश उड़ गए। जिससे नर्मदा परियोजना मे लापरवाही के कारण किसान को नुक़सान हुआ।वहीं इस मामले में कम्पनी के सुपरवाइजर दिनेश शर्मा ने बताया सम्बंधित विभाग के पटवारी इंजीनियर को जानकारी है। उन्होंने सभी किसानों के नाम लिख कर लाइन भी डाली है। दिनेश शर्मा ने यह भी बताया की इस किसान को सुचना नहीं। मिली होगी इस लिये यह आब्जेक्शन ले रहे।
वहीं मामले में राधा जादोल पटवारी हल्का नंबर 3 भी किसान की शिकायत पर मोके पहुंची। ओर इस योजना की खुदाई की जानकारी नहीं होना बताया। ओर अधिकारी से जो खडी फसल मे जो पाइप लाइन डाली जा रही है। उसकी परमिशन की छायाप्रति मांगी। जब तक काम को बन्द करने को कहा।