झाबुआ हलचल खबर का असर,,,क़ृषि अधिकारी ने किसान के लिए बयान,,,जाते-जाते पत्रकार से दूर रहने की दे डाली नसीहत..!

#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
झाबुआ हलचल न्यूज़ चैनल ने सुबह एक समाचार में प्रमुखता से किसानों के साथ खाद की हो रही कलाबाजी। का समाचार प्रमुखता से लगाया था। पश्चात कृषि अधिकारी ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया।
कृषि अधिकारी खुद पीड़ित किसान के पास बामनिया। पहुंच कर बयान लिए। बयान में किसान ने समाचार की पुष्टि करते हुए बताया। कि मुझे एक खाद की बोरी के 500 रूपए लिए। और अन्य कोई सामग्री या यूरिया का बिल मुझे नहीं दिया। दिए गए बयान को अधिकारी ने लिखित में लिखकर किसान के हस्ताक्षर करवाए।
महंगे भाव में खाद बेचने का कारण रिटेलर खाद व्यापारी से पूछा। छोटे व्यापारी ने बताया की जो बड़े होलसेलर रहते है। वह हमको 460 रुपए में यूरिया खाद का एक बेग देते हैं। इसलिए हमको महंगा बेचना पड़ता है।
मामले से पत्रकार को रख दूर।
जनता और सरकार के बीच की कड़ी ही पत्रकार होते है। सब दूर से निराश होने के बाद पीड़ित व्यक्ति की अंतिम आशा ही पत्रकार रहता है। फिर पत्रकार को दूर रखने का क्या आशय है।
वहीं पीड़ित किसान को बयान लेने पहुंचे अधिकारी। जाते-जाते मामले में पत्रकार को दूर रखने की बात करते गए।
कृषि अधिकारी बघेल ने बताया किसानों को यूरिया खाद के साथ अन्य कोई लिक्विड नैनो लेना की आवश्यकता नहीं है।