झाबुआ

पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में प्रवास कर समझा जनजाति संस्कृति परंपरा –हिन्दू युवा जनजाति संगठन..!

#Jhabuahulchul 

आनंदीलाल सिसोदिया की रिपोर्ट

पिछले 15 दिवसीय पूर्वोत्तर भारत की यात्रा पर HYJS टिम प्रवास पर हैं जैसे ही प्रिंट मिडिया को जानकारी मिली तो सम्पर्क कर बातचीत में HYJS प्रमुख कमल डामोर ने बताया कि हम सभी भारत वासी एक है हमारे भाव सबके एक है देश भर में बोली भाषा रहन सहन सांस्कृतिक परंपराएं में विभिन्नताय अवश्य हैं परन्तु पूर्वोतर भारत के प्रवास में हमने समझा कि भारत का जनजाति समाज सनातन संस्कृति परंपरा का मूल जड़ से जुड़ा है, परन्तु कई लोग धर्मांतरित हो चुके जिसे देखकर हमे काफी पीड़ा
वहीं HYJS प्रदेश कोषाध्यक्ष ईश्वरराज मेडा ने बताया प्रवास के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों असम मेघालय अरुणाचल प्रदेश के चाय बागानो में जनजाति समाज विकट परिस्थितियों में हे जहां पर जनजाति समाज में मिशनरियों द्वारा लगातार धर्मांतरण करवाया जा रहा है जिससे आने वाले समय में जनजाति समाज अपनी मूलभूत परम्परा रूढ़िवादी सनातन संस्कृति से दूर जाता दिख रहा मेघालय एवं अरुणाचल प्रदेश के भी यही हाल बताया हे ईश्वरराज मेडा ने बताया कि उनके 15 दिवसीय मेघालय एवं अरुणाचल प्रदेश के भ्रमण के दौरान जनजाति समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओं से मिलने पर निष्कर्ष यह निकला कि जनजाति समाज के लीडरों को समाज को जागृत करने की आवश्यकता हे वहीं हिन्दू युवा जनजाति संगठन खरगौन के जिला अध्यक्ष संतोष अवस्या, गुलाब जी , एवं अन्य टीम उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!