दो दिवसीय शिव जी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न हुआ..!

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
ग्राम जमनिया मैं दो दिवसीय शिव जी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न हुआ शिवजी के प्राण प्रतिष्ठा अंबाजी से पधारे महंत बाबू गिरी गोस्वामी गब्बर पर्वत ने की मुख्य जजमान भगत मुकेश पारगी तडवी फलिया रहे कार्यक्रम के मुख्य आयोजक विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मेघनगर के द्वारा किया गया मेघनगर के नगर उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा जी के द्वारा यह जानकारी दी गई नगर संयोजक विपुल पांचाल जी ने बताया कि इस प्रकार हिंदू धर्म की सेवा के लिए हम प्रतिबद्ध है संगठन मंत्री अल्पेश जाटव ने कहा आगे भी हम शिवजी की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चालू रखेंगे और धर्मांतरण मुक्त हो हमारे सनातनी भाइयों को धर्मांतरित किया गया हे उनकी घर वापसि विहिप कराएगी ये संकल्प लिया हे कार्यक्रम में पधारे सभी भक्तों को रेखा जी शर्मा मेघनगर के द्वारा रुद्राक्ष वितरित किए गए कार्यक्रम में अजय राठौर हर्षित परिहार भविष्य जितेंद्र जी नागर मुकेश जी उपस्थित रहे।