गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरीश्वर जी म.सा. एवं गच्छाधिपती आचार्य देवेश श्री हितेश चंद्र सुरीश्वर जी म.सा.की हुई मुलाकात..!

#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
मुंबई/श्री सौधर्म बृहत्तपागच्छीय विश्वपूज्य गुरुदेव प्रभु श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीश्वरजी म.सा.के प्रशिष्य पुण्यसम्राट् , युगप्रभावकाचार्य गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वर जी म.सा.के पट्ठधर, गच्छाधिपती, हृदय सम्राट श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा. एवं गच्छाधिपती आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय हितेश चंद्र सूरीश्वर जी म.सा. की मुलाकात 13 खेतवाड़ी आराधना भवन में हुई एवं एक दूसरे की साता पृच्छा के पश्चात लंबी धर्म चर्चा हुई। आज सुबह खेतवाड़ी गली नंबर 13 में विराजमान गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सुरीश्वर जी म.सा.आदि मुनि भगवंतो से मिलने गच्छाधिपती आचार्य देवेश श्रीमद् विजय हितेश चंद्र सूरीश्वर जी म.सा. आदि ठाना पहुंचे। गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरीश्वर जी म.सा. एवं मुनि मंडल ने गच्छाधिपती आचार्यदेवेश श्रीमद् विजय हितेश चंद्र सूरीश्वर जी म.सा. की अगवानी करते हुए उनका स्वागत किया एवं साता पृच्छा के पश्चात दोनों आचार्यों में संघ, समाज और सामाजिक एकता को लेकर काफी लंबी चर्चा हुई। चर्चा के दौरान गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरीश्वर जी म.सा. के साथ मुनि प्रवर श्री विद्वत रत्न विजय जी म.सा., मुनिराज श्री निपुण रत्न विजय जी म.सा. एवं मुनि मंडल उपस्थित था।