शासकीय उचित मूल्य की दुकान से रहस्यमय तरीके से 23 कटे अनाज चोरी..!

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
शासकीय उचित मूल्य की दुकान मानपुरा से 23 कटे अनाज के रहस्यमय तरीके से चोरी होने की चर्चा आम होने लगी है। सेल्समेंन द्वारा कल्याणपुरा थाने मे चोरी होने का लिखित आवेदन देकर कारवाही की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मानपुरा मे संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर विगत दिनो 23 बोरी अनाज चोरी होने की शिकायत सहायक विक्रेता अमित पिता हेमचंद् मुनिया निवासी हीरापुर ने थाना कल्याणपुरा मे लिखित आवेदन देकर की है, जिसमे 15 बोरी गेहूँ, 8 बोरी चावल ओर 45 किलो शकर चोरी होने की शिकायत की गई। शिकायत करने सेल्समेंन स्थानीय ग्राम वासियों को ले कर थाने पहुँचा था। इस चोरी की जानकारी गाव मे आग की तरह फैल गई, तरह तरह की बाते होने लगी।
चोरी की इस घटना को लेकर जनपद सदस्य अनिल परमार ने बताया की इस दुकान पर चोरी की ये तीसरी घटना है, हर बार इस रहस्य मय तरीके से चोरी हो जाती है। इनके द्वारा मांग की गई की मामले की जांच कर उचित कारवाही की जाय। स्थानीय सूत्र यहाँ तक बताते है की चोरी की जानकारी मिलते ही विभागीय अधिकारी मौके पर पहुँचे, लेकिन गंभीरता दिखाने के बजाय बचाव का रास्ता दिखाते हुए बोले पुलिस थाने मे रिपोर्ट डाल दो ओर उस आवेदन की प्रति के साथ विभाग मे आवेदन देकर चोरी हुआ अनाज प्राप्त कर लेना। इसी दुकान पर चोरी की ये तीसरी घटना है, जिसे साजिश का हिस्सा भी समझा जा रहा है। दरवाजे का ताला तोड़कर आसान तरीके से चोरी करने के बजाय मुश्किल रास्ते से अनाज की बोरिया चोरी होने के दावे कई प्रकार की आशंकाओ पैदा करते है।