रोटरी क्लब अपना के नव कार्यकाल की सेवा भाव से हुई शुरुआत: 2100 बच्चों को मेगी,,,मरीजों को बिस्कुट, डॉक्टरों को सम्मान एवं रक्तदान शिविर का आयोजन..!

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
रोटरी क्लब अपना, मेघनगर ने अपने नवीन कार्यकाल की शुरुआत सामाजिक सेवा की भावना के साथ की। 1 जुलाई से प्रारंभ हुए इस कार्यकाल के पहले ही दिन नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोविंद सिंह चौहान, सचिव कमलेश गर्गवाल और उपाध्यक्ष पंकज रांका के नेतृत्व में एक प्रेरणादायक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत नगर एवं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों की प्राइमरी स्कूलों में प्रवेश उत्सव के उपलक्ष्य में 2100 बच्चों को उच्च गुणवत्ता की मेगी वितरित की गई। यह वितरण PDG गजेन्द्र सिंह नारंग के सौजन्य से संपन्न हुआ। इसके अतिरिक्त अस्पताल में भर्ती मरीजों को बिस्कुट प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।
रोटरी क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोविंद सिंह चौहान ने बताया कि “बच्चे भगवान का रूप होते हैं, और सेवा कार्य की शुरुआत इन मासूम बच्चों से करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।” इसी कड़ी में, डॉक्टर्स डे के अवसर पर नगर के चिकित्सकों को मोतियों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया, जिससे समाज के इस स्तंभ को विशेष सराहना मिली।
सेवा गतिविधियों की श्रृंखला में रोटरी मंडल 3040 के सामूहिक रक्तदान अभियान के अंतर्गत जीवन ज्योति हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें कुल 5 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
रोटरी क्लब अपना के उपाध्यक्ष पंकज रांका ने बताया कि “बच्चों को चॉकलेट, बिस्कुट और मेगी वितरित करने की यह पहल एक नियमित सेवा अभियान के रूप में आगे भी जारी रहेगी।” वहीं क्लब के वरिष्ठ सदस्य मांगीलाल नायक ने जानकारी दी कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोविंद सिंह चौहान, जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से सेवानिवृत्त प्रबंधक हैं, समाज सेवा के लिए समर्पित हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में स्थायी प्रकल्पों के तहत विकास योजनाओं को मूर्त रूप देने की योजना बनाई है।
इस आयोजन में रोटरी क्लब अपना के सभी सदस्य उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे और उन्होंने मिलकर सेवा भावना को जीवंत किया।