मेरा थाना ,मेरी चौकी मेरा वन कार्यक्रम के तहत सारंगी चौकी परिसर में मनाया हरियाली महोत्सव किया पौधारोपण…!

#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
मेरी चौकी मेरा वन कार्यक्रम के तहत झाबुआ पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल के नवाचार के मद्देनजर सारंगी चौकी परिसर में फल और छायादार पौधों का रोपण किया गया। पुलिस और अन्य कर्मचारियों ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। परिसर में छायादार और फलदार पौधों की विभिन्न प्रजातियो के सो पौधे का रोपण किया गया
एस डी ओपी अनुरक्ति सबनानी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अनमोल हैं। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना जरूरी है।सभी उपस्थित लोगों ने पौधारोपण में भाग लेकर हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। इस पहल से समाज में पर्यावरण संरक्षण का सकारात्मक संदेश गया।
झाबुआ के पुलिस कप्तान श्री पद्म विलोचन शुक्ल जब से झाबुआ में पदस्थ हुए हे नवाचार के लिए विख्यात हुए। जिले में 3 डी दारू, दहेज,दापा की रोकथाम में अहम भूमिका निभाई हे।ओर भी नए नवाचार करते हुए पुलिस ओर जनता के बीच प्रगाढ़ संबंध बनाने में सफलता हासिल की हे।
कार्यक्रम में पेटलावद थाना प्रभारी निर्भयसिंह भूरिया सारंगी चौकी प्रभारी दीपक देवरे , सारंगी चौकी स्टाफ , सरपंच फूनदी बाई मेडा, भाजपा सारंगी मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी, भाजपा जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष जितेंद्र गहलोत, पूर्व उपसरपंच परमानंद पाटीदार, जनपद सदस्य रजनीश पाटीदार, युवा नेता हेमेंद्र सिंह राठौर, हर्षवर्धन सिंह राठौर, सुरेश चंद परिहार, अंतिम बसेर, जय राज भट्ट, सरपंच दिनेश गणावा, बैंगनबडी सरपंच पप्पू भाई गामड़, रामचंद्र भूरिया, दिनेश पारगी , प्रेमदास बैरागी, दिनेश पारगी, कालू सिंह निनामा, बालाराम पाटीदार, रामगोपाल पाटीदार, राकेश बंबोरी, दीपक मालवीय, देवी सिंग निनामा, दिनेश मुनिया, भेरू भूरिया, रेशम बाई, ग्राम पंचायत सचिव हरिराम भूरिया, कन्या हाई स्कूल प्राचार्य नितिन परमार , शिक्षक एवं छात्राओं के साथ नगर के वरिष्ठजन ,जनप्रतिनिधि ग्रामीण क्षेत्र के सरपंच, पंच, पत्रकार साथी उपस्थित थे।