प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पिछले तीन से चार वर्ष एंबुलेंस सुविधा से वंचित, मरीजों की जान जोखिम में,,,महिला बाल विकास कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया से जनता ने मांग की..!

#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 115 गांवों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) सबसे बड़ा स्वास्थ्य केंद्र है, लेकिन विडंबना यह है कि पिछले तीन से चार वर्षों से यहां एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं है। गंभीर मरीजों को आज भी निजी वाहनों से जान हथेली पर रखकर गुजरात के अस्पतालों तक ले जाना पड़ता है।
ग्रामवासियों के अनुसार, कई बार इस समस्या को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया जा चुका है, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हो पाया। फिलहाल 108 एंबुलेंस सेवा स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद जरूर है, लेकिन वह गुजरात राज्य में प्रवेश नहीं कर पाती। ऐसे में मरीजों के परिजनों को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है, जिससे कई बार मरीजों की हालत और गंभीर हो जाती है। ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस की अनुपलब्धता इस समस्या को और भी चिंताजनक बना रही है।
जनपद सदस्य श्रीमती उर्मिला कुंवर महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस गंभीर समस्या के बारे में पूर्व बीएमओ से चर्चा की थी तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि दो-चार दिन में एंबुलेंस की सुविधा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध हो जाएगी लेकिन अभी तक तो समस्या यथावत है प्रशासन को तत्काल यहां पर एंबुलेंस की व्यवस्था करना चाहिए
सरपंच श्रीमती होमीबाई नंदू निनामा ने चर्चा में कहा कि हमने मध्यप्रदेश महिला बाल विकास केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया को भी इस समस्या से अवगत कराया है उन्होंने आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य अधिकारी से बात कर जल्द ही इस समस्या का समाधान करेंगे।
पूर्व मंडी अध्यक्ष भरतलाल पाटीदार ने भी इस मुद्दे पर चिंता जताते हुए कहा कि — “यह वास्तव में बहुत बड़ी समस्या है। प्रशासन को शीघ्र ही यहां एक नई एंबुलेंस की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि आपात स्थिति में मरीजों की जान बचाई जा सके।”
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्साक डॉ प्रताप भूरिया ने बताया कि इस गंभीर समस्या के बारे में हमने उच्च अधिकारियों को बता दिया है वास्तविक में यह क्षेत्र बहुत बड़ा है यहां पर एम्बुलेंस की जरूरत लगती है
गांव के लोग अब उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर जल्द से जल्द संज्ञान लेकर आवश्यक कदम उठाएगा।