
#Jhabuahulchul
झाबुआ@आयुष पाटीदार ✍🏻
थांदला में मंगलवार हाट बाजार के दिन दो पक्षों के बीच गेंगवार हो गया था। जिसमें जमकर लाठी डंडे और पत्थर चले थे। जिसके बाद दुकानदारों और स्थानीय लोगों में डर फैल गया था। सोशल मीडिया पर भी जमकर यह वीडियो वायरल हो रहा था। घटना को लेकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हुए थे। जिसको लेकर झाबुआ पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला के निर्देश पर थांदला एसडीओपी नीरज नामदेव, थाना प्रभारी अशोक कनेश द्वारा लगातार इन आरोपियों की धर पकड़ा कर रहे थे।
नवागत थाना प्रभारी अशोक कनेश ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और जनता का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने, बाजार में हुड़दंग मचाने वाले बदमाशों को वीडियो के आधार पर पहचाना कर गिरफ्तार किया गया।
थांदला पुलिस द्वारा नगर में हुड़दंग मचाने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। यही नहीं आरोपियों का थांदला पुलिस ने कान पकड़ा कर घटना स्थल तक जुलूस निकाल कर माफी मंगवाई गई। वहीं कान पकड़ा कर कबुलवाया की ऐसी गलती दोबारा नही करेंगे। पुलिस ने जब आरोपी का जुलूस निकाला तो आमजन ने भी तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों का यही अंजाम होना चाहिए।