झाबुआ में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम – समाज और पुलिस के समन्वय से अपराधमुक्त भविष्य की ओर…!

#Jhabuahulchul
झाबुआ@हरीश यादव
जिले में अपराधमुक्त और जागरूक समाज की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल के नेतृत्व में झाबुआ पुलिस लाइन में आज एक व्यापक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में तडवी पटेल, ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि, युवाजन और समाजसेवी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज और पुलिस के बीच संवाद को मजबूत कर आपसी सहयोग से अपराध पर लगाम लगाना था। पुलिस अधीक्षक शुक्ल ने बालिका शिक्षा को प्राथमिकता देने, नशा मुक्त समाज की पहल को बल देने, और यातायात नियमों के पालन की महत्ता पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने कहा, “बालिकाओं को शिक्षा से वंचित रखना सामाजिक अपराध है। वहीं, नशा युवाओं को पतन की ओर ले जा रहा है, इसे रोकने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं।”
सीसीटीवी कैमरों की स्थापना पर बल देते हुए उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीक के सहारे गांव और शहरों की सुरक्षा को और सुदृढ़ किया जा सकता है। साथ ही, सायबर सेल टीम ने नागरिकों को डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के उपायों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में प्रेस क्लब इंदौर के अरविंद तिवारी ने झाबुआ पुलिस की सामाजिक पहलों को सराहते हुए इसे “सामाजिक क्रांति” करार दिया और तडवी पटेलों की भूमिका को विशेष रूप से सराहा।
कार्यक्रम के अंत में सुरक्षा समितियों के सदस्यों को उपकरण वितरित किए गए और समाजहित में कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। उपस्थित तडवी पटेलों ने कुरीतियों और अपराध के विरुद्ध कार्य करने का संकल्प लिया।