झाबुआथांदलामेघनगर

निर्माणाधीन ओवरब्रिज बना मौत का कारण : अनियंत्रित ट्राले ने वेन को कुचला, 9 की दर्दनाक मौत,,,सीएम ने की आर्थिक मदद की घोषणा,,मृतकों को दो लाख तो घायलों को 50 हजार की सहायता..!

#Jhabuahulchul 

झाबुआ@हरीश यादव ✍🏻 

थान्दला – झाबुआ मार्ग पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन परिवारों के नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रात करीब 12:30 बजे सजेली रेलवे फाटक के समीप निर्माणाधीन पुल के पास हुआ, जब एक अनियंत्रित ट्राले ने सामने से आ रही ईको वेन (GJ09BL5956) को कुचल दिया।

हादसे में चार मासूम बच्चे, तीन महिलाएं और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ईको गाड़ी पूरी तरह ट्राले के नीचे दब गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर सुरक्षा इंतज़ामों की भारी चूक के कारण हुआ।

शादी से लौटते समय टूटा परिवारों का सपना :-

सभी मृतक झाबुआ जिले के मेघनगर तहसील के शिवगढ़ महूड़ा गांव के निवासी थे। वे मेघनगर थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव से एक शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे के वक्त वे थान्दला की ओर जा रहे थे। ओर सीमेंट का ट्राला थांदला से मेघनगर की ओर आ रहा था।

मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है :-

1. मुकेश पिता गोपाल खपेड़ (40 वर्ष)
2. सावली पति मुकेश खपेड़ (35 वर्ष)
3. विनोद पिता मुकेश खपेड़ (16 वर्ष)
4. पायल पिता मुकेश खपेड़ (12 वर्ष)
5. मढ़ी पति भारू बमनिया (38 वर्ष)
6. विजय भारू बमनिया (14 वर्ष)
7. कांता पिता भारू बमनिया (14 वर्ष)
8. रागिनी रामचंद्र बमनिया (9 वर्ष)
9. अकली पति सोमला परमार (35 वर्ष)

गंभीर घायल :-

1. पायल सोमला परमार (19 वर्ष)
2. आशु पिता रामचंद्र बमनिया (5 वर्ष)

दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रेफर किया गया है।

प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचे :-

हादसे की सूचना मिलते ही थान्दला और मेघनगर थानों की पुलिस, एंबुलेंस और राहत दल मौके पर पहुंचा। घायलों को थान्दला सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया, जबकि मृतकों के शवों को मेघनगर और थान्दला अस्पताल लाया गया। घटना के बाद से ट्राले का चालक फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

निर्माणाधीन पुल बना हादसे की वजह :-

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर न तो उचित संकेतक थे और न ही बैरिकेडिंग की व्यवस्था। यही लापरवाही हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है। प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। यह हादसा न केवल एक भयावह सड़क दुर्घटना है, बल्कि निर्माण कार्यों में लापरवाही की भयानक कीमत भी है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो और पीड़ित परिवारों को न्याय मिले।

सीएम ने की आर्थिक मदद की घोषणा,,मृतकों को दो लाख तो घायलों को 50 हजार की सहायता..!

सजेली फाटक पर हुए हादसे में जान गंवाने वाले और घायलों के लिए मुख्यमंत्री ने की सहायता राशि देने की घोषणा।

थांदला-झाबुआ मार्ग के बीच सजेली फाटक पर 3 जून की रात ट्राले के टक्कर से कार सवार 9 लोगों की मौत हो गई। मामले में अब मुख्यमंत्री ने मृतक और घायलों के लिए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।

झाबुआ, मध्यप्रदेश में हुई दुर्घटना को लेकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने व्यक्त किया गहरा शोक 

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को ₹2 लाख व घायलों को ₹50,000 की दी जाएगी सहायता राशि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!