खेड़ापति हनुमान जी मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय संगीत मय श्री राम कथा का भव्य आयोजन शुरू…!

सोने से पहले भगवान का ध्यान करना चाहिए सुबह उठते ही धन्यवाद करना चाहिए : शास्त्री जी
#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
खेड़ापति हनुमान जी मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय श्री राम कथा का भव्य आयोजन शुरू हुआ मुख्य जजमान राम सिंह पृथ्वीराज सिंह राठौर के निज निवास से राम कथा अपने सिर पर रखकर ढोल के साथ मंदिर पहुंचे व्यास पीठ पर पंडित श्री कमलेश जी शास्त्री द्वारा विधिपूर्वक पूजन पाठ कर राम कथा शुरू की उसके पहले मंदिर में विराजे खेड़ापति हनुमान जी का आकर्षण चोला पुजारी मूलचंद दास बैरागी द्वारा चढ़ाया गया। राम कथा के प्रथम दिन पंडित श्री कमलेश जी शास्त्री द्वारा भगवान श्री राम के बारे में बताया गया उन्होंने कहा मनुष्य जीवन बार बार नहीं मिलता है मनुष्य के कर्म के अनुसार भगवान फल देता है आपने कहा सोने से पहले भगवान का ध्यान करना चाहिए सुबह उठते ही भगवान का धन्यवाद करना चाहिए कथा पंडाल में सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष ने पहुंच कर कथा श्रवण की पंडित जी द्वारा गाये मधुर भजनों पर महिलाओं पुरुष एवं बच्चों ने नृत्य कर धर्म लाभ लिया। पहले दिन की कथा विश्राम के बाद महा आरती उतारी गई एवं महाप्रसाद जी का वितरण किया गया। श्री राम कथा का आयोजन 30 मई से 5 जून प्रतिदिन सुबह 12 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा 5 जून को कथा समापन अवसर पर महा आरती उत्तरी जावेगी एवं महाप्रसाद जी के रूप में विशाल भंडारे का आयोजन होगा मुख्य जजमान एवं खेड़ापति हनुमान जी निर्माण समिति द्वारा सभी भक्तों से निवेदन किया है नगर एवं आसपास क्षेत्र के सभी भक्तगण राम कथा एवं विशाल भंडारे में पधारकर धर्म लाभ लेवे।