आयसर वाहन क्रमांक MH03DV3612 में भरी अवैध शराब की 180 पेटीया किमती 32,75,000/- रूपयें को जप्त कर 02 आरोपी को किया गिरफ्तार…!
पेटलावद थाना प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध बडी कार्यवाही...!

#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल के द्वारा अवैध शराब के विरुध्द् कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रेमलाल कुर्वे व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री कमलेश शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी पेटलावद निर्भयसिंह भूरिया, चौकी प्रभारी सारंगी उप निरीक्षक दीपक देवरे व पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 29.05.2025 को देर रात मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि बदनावर तरफ से आ रही एक आयसर वाहन क्रमांक MH03DV3612 में अवैध शराब भरकर गुजरात तरफ ले जाई जा रही है, सूचना विश्वसनीय होने से याराना ढाबा के पास बरवेट रोड सारंगी पर वाहनो की चैकिंग करते समय एक आयसर वाहन क्रमांक MH03DV3612 को रूकवाया गया व फोर्स की मदद से वाहन चालक बिजेन्द्र पिता शान्तिलाल राठौर उम्र 34 वर्ष निवासी बोरखड थाना कोतवाली जिला अलीराजपुर हाल मुकाम खयडुबडी (पारा) थाना कोतवाली झाबुआ व क्लीनर मनीष पिता लालु बामनिया उम्र 20 वर्ष खयडुबडी (पारा) थाना कोतवाली झाबुआ को पकडा व वाहन के अन्दर पीछे बने केबिन सिस्टम के पाटेशन को चैक करते 6000 माउण्ट बियर की केन व लंदन प्राईड अंग्रेजी शराब की भरी होना पाई गई, उक्त शराब की पेटिया नीचे उतारकर देखते व गिनती करते 175 पेटी माउण्ट 6000 सुपर स्ट्रांग बियर टीन किमती 4,50,000/- रूपयें व 05 पेटी लंदन प्राईड अंग्रेजी शराब किमती 25,000/- रूपयें कुल शराब 2145 बल्क लीटर किमती 4,75,000/- रूपयें व आयसर वाहन क्रमांक MH03DV3612 किमती 28,00,000/- रूपयें का जप्त कर उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 186/2025 धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट व 318(4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। आरोपियो को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है, इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को नगद ईनाम देने की उद्घोषणा की है।
सराहनीय कार्य :- उक्त अवैध शराब को पकडने में थाना प्रभारी निर्भयसिंह भूरिया, चौकी प्रभारी सारंगी उप निरीक्षक दीपक देवरे, प्रधान आरक्षक 629 केमता चौहान, आरक्षक 13 पंकजसिंह राजावत, आरक्षक 318 अनिल मुवेल, आरक्षक 683 अजय चौहान, आरक्षक 676 प्रकाश मण्डलोई का सहरानीय कार्य रहा।