बड़े हर्षौल्लास के साथ मनाई गई नगर में श्री शनि देव महाराज की जयंती,,,बग्गी में सवार हो कर न्याय के देवता श्री शनि देव महाराज ने किया नगर भ्रमण…!

#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
आज श्री शनि देव महाराज की जयंती के उपलक्ष ओर नगर के भोले नाथ,कृष्ण मंदिर , हनुमान मंदिर, शनि मंदिर व अन्य मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा की चौथी वर्ष गांठ के शुभ अवसर पर नगरवासियों द्वारा यह पर्व बड़े हर्षौल्लास के साथ मनाया गया ।
इस शुभ अवसर पर लाभार्थी परिवार द्वारा बैंड बाजों और ढोल के साथ उत्साह उमंग से प्रत्येक मंदिर पर धर्म ध्वजा चढ़ाई गई और भगवान न्याय के देवता को बग्गी में सवार कर मुख्य मार्गे से भ्रमण होते हुवे शनि मंदिर पर जुलूस का समापन किया गया ।
शनि मंदिर पर पंडित विकाश जोशी के द्वारा विधि विधान के साथ मंत्रोच्चार कर हवन पूजन कर यज्ञ पूर्णाहुति कराई गई ।
आयोजन समिति के द्वारा नगर के समस्त मंदिर के पुजारियों का गले में माला, दुप्पटा पहना कर मान, सम्मान किया गया। तत्पश्चात महाआरती उतार कर महा प्रसादी वितरण की गई ।