राजेश मालवीय को दी शर्मा ने जान से मारने की धमकी, पेटलावद थाना प्रभारी को दिया आवेदन…!

#Jhabuahulchul
पेटलावद@ओपी मालवीय
पेटलावद निवासी राजेश मालवीय ने थाना प्रभारी निर्भय सिंह भूरिया को एक लिखित आवेदन देकर बताया है कि उसे जान से मारने तथा बस दुर्घटना कर उसे रास्ते से हटाने की धमकियां दी जा रही हैं।
मालवीय ने अपने आवेदन में आरोप लगाया कि बस रूट को लेकर चल रहे विवाद के कारण प्रदीप बस संचालक पक्ष द्वारा लगातार उसे धमकाया जा रहा है। हाल ही में प्रदीप बस के कंडक्टर हिमांशु शर्मा और ड्राइवर वीकेंद्र उर्फ विक्की द्वारा उसे धमकी दी गई कि “हमारे सेट मनीष (पिता चंद्रसेन जैन, निवासी राणापुर) ने हमें पूरी छूट दे रखी है कि राजेश मालवीय को जैसे भी हो निपटाना है।”
आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि प्रदीप बस का निर्धारित समय सुबह 10:57 है, लेकिन वह प्रतिदिन 11:05 बजे के बाद ही निकलती है। साथ ही बस का निर्धारित रूट केवल रतलाम तक का है, जबकि उस पर जावरा तक का बोर्ड लगा है। वापसी में भी यह बस खामड़ीपाड़ा होकर आती है, जबकि वहां से गुजरने की अनुमति उसके रूट में नहीं है।
राजेश मालवीय ने प्रशासन से मांग की है कि यातायात विभाग एवं परिवहन विभाग इस मामले में हस्तक्षेप कर जांच करें और सभी बसों को निर्धारित रूट व समय अनुसार चलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में इस प्रकार के विवाद एवं धमकी की घटनाएं न हों।