करवड़ में नवागत थाना प्रभारी का स्वागत किया…!

#Jhabuahulchul
करवड़ डेस्क। करवड़ में रविवार को नवागत थाना प्रभारी निर्भय सिंह भूरिया पेटलावद टी आई का ग्राम करवड़ में ग्राम पंचायत सरपंच विकास बाबूलाल गामड़ गंगाखॆडी उप सरपंच शैलेंद्र सिंह राठौड़ ने फूल माला पहना कर मिठाई खिलाकर स्वागत किया स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित पंच भेरू सिंह चौहान सुरेश गामड़ अजय केरावत धर्मेंद्र सोलंकी चौकी प्रभारी प्रहलाद सिंह चुंडावत विजेंद्र यादव हर्ष केमा अरुण भोला पाटीदार एवं आसपास के ग्रामीणों के द्वारा फूल माला पहना कर स्वागत किया गया। नवागत थाना प्रभारी श्री भूरिया ने कहा कि सर्वप्रथम अपराधों पर अंकुश लगाना मेरी प्राथमिकता होगी साथ ही आमजन के संयोग से पुलिस बेहतर कार्य करेगी क्षेत्रीय जनता को पुलिस से समय-समय पर सुरक्षा एवं सहायता मिले वहीं क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाया जाएगा और क्षेत्र में अमन चैन कायम होकर पुलिस के प्रति आमजन का विश्वास सहयोग बना रहे उसका ध्यान रखा जाएगा।