
#Jhabuahulchul
झाबुआ डेस्क। इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए झाबुआ जिले के पेटलावद थाना क्षेत्र में पदस्थ पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। हल्का नंबर 13 में पदस्थ पटवारी विशाल गोयल को सीमांकन के नाम पर ₹20,000 की रिश्वत मांगते हुए पकड़ा गया।
सूत्रों के अनुसार, पटवारी गोयल ने करणगढ़ गांव निवासी रमेश गरवाल से भूमि सीमांकन कार्य के एवज में रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने पर लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और ₹12,500 की प्रथम किश्त लेते समय पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
लोकायुक्त टीम द्वारा आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
इंदौर लोकायुक्त टीम में डीएसपी सुनील तालन , टी दिनेश भोजक हेडसाहब प्रमोद यादव , आरक्षक शैलेंद्र बघेल ,कृष्णा अहिरवार, रामेश्वर निकवाल आदि उपस्थित है।