तेज आंधी-बारिश से क्षेत्र में बिजली व्यवस्था चरमराई,,, जगह-जगह गिरे पोल, टूटे तार – उपभोक्ता परेशान 11 महीने से एरियर नहीं मिलने के बावजूद आउटसोर्स कर्मचारी निभा रहे ज़िम्मेदारी,,,विभाग और कंपनी बेपरवाह..!

#Jhabuahulchul
थांदला@उमेश पाटीदार
बीते दिनों क्षेत्र में आई तेज आंधी, तूफान और अचानक हुई बारिश ने बिजली व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है। कई जगह बिजली के पोल गिर गए हैं, तार टूट गए हैं और ट्रांसफॉर्मर तक क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे आम उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली गुल होने के कारण ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पानी की सप्लाई भी बाधित हो गई है। रात के अंधेरे में लोग परेशान हैं, वहीं व्यापारी वर्ग को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
इस कठिन समय में बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी बिना रुके दिन-रात सेवा में जुटे हुए हैं। तेज बारिश और आंधी के बीच भी ये कर्मचारी पोल खड़े कर रहे हैं, लाइनें सुधार रहे हैं और उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं।
लेकिन हैरानी की बात यह है कि विभाग के इन मेहनती कर्मचारियों को पिछले 11 महीनों से वेतन का एरियर नहीं मिला है। इसके बावजूद वे बिना किसी हड़ताल या प्रदर्शन के लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन नहीं मिलने के कारण उनके परिवारों को भारी आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा है, लेकिन विभाग और बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी को उनकी कोई फिक्र नहीं है।
आउटसोर्स कर्मचारी लगातार मांग कर रहे हैं कि उनके बकाया एरियर का तत्काल भुगतान किया जाए और उन्हें स्थाई किए जाने की दिशा में कदम उठाए जाएं। उनका कहना है कि संकट की घड़ी में अगर वे पीछे हटते तो बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप हो जाती, लेकिन वे अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटे।
बिजली व्यवस्था से जुड़ी इस अव्यवस्था और कर्मचारियों की पीड़ा पर न तो बिजली विभाग और न ही प्रशासन का कोई ध्यान जा रहा है। इस चुप्पी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
अब देखना यह होगा कि संबंधित विभाग और कंपनी कब तक इन कर्मचारियों की मेहनत को नज़र अंदाज़ करते रहेंगे, और कब जनता को राहत मिलेगी।