झाबुआ में हेक्साकॉप्टर ड्रोन से हुआ सीड बॉल्स का छिड़काव,,कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने किया शुभारंभ…!

#Jhabuahulchul
झाबुआ@हरीश यादव
मध्यप्रदेश – जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत झाबुआ शहर के दक्षिण-पश्चिम में स्थित हाथीपावा पहाड़ी पर बुधवार को कैबिनेट मंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रीमती निर्मला भूरिया ने हेक्साकॉप्टर ड्रोन के माध्यम से सीड बॉल्स छिड़काव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर नेहा मीना विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
ड्रोन के जरिए पहले इमली और सीताफल के बीजों का छिड़काव किया गया। बाद में आजीविका मिशन की दीदियों द्वारा विशेष रूप से तैयार सीड बॉल्स का छिड़काव किया गया, जो ड्रोन के छिद्रों के अनुरूप बनाए गए थे।
मंत्री निर्मला भूरिया ने बताया कि पिछले वर्ष भी इस पहल के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं और इस वर्ष यह कार्य और बड़े स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील की कि जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें।
कलेक्टर नेहा मीना ने जानकारी दी कि पिछले वर्ष 54 स्थानों पर 20 लाख से अधिक सीड बॉल्स का छिड़काव किया गया था और इसके अच्छे परिणाम सामने आए। इस तकनीकी पहल का उद्देश्य एक स्थायी पर्यावरणीय मॉडल विकसित करना है जो जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम कर सके।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने हाथीपावा पहाड़ी पर प्रतीकात्मक रूप से सीड बॉल्स का छिड़काव किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल, जिला पंचायत सीईओ जितेंद्रसिंह चौहान, एएसपी पीएल कुर्वे, एसडीएम भास्कर गाचले, कृषि उप संचालक नगिन रावत, आजीविका मिशन की दीदियां और अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।