लगातार हो रही तेज बारिश ने इन दिनो ईट बनाने वाले का भारी नुकसान हुआ,,,ईट निर्माता कर्ज में डूबा..प्रशासन से मदद की गुहार..!

#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
बुधवार शाम अचानक हुई तेज बारिश ने एक बार फिर से मिट्टी कला से जुड़े प्रजापति समाज के कारीगरों की मेहनत पर पानी फेर दिया। ओर लाखो रुपये का नुकसान भुगतना पड़ा।
बे मौसम बारिश से ईट भट्टो के मालिकों को बर्बाद कर के रख दिया। सारी मेहनत पानी मे बह गई जिससे काफी नुकसान हुआ। तैयार किए गए कच्चे माल को तेज बारिश ने गला दिया जिससे ईट भट्टा के संचालकों को भारी नुकसान हुआ क्षेत्र में यह समय ईंट के निर्माण का रहता है इस वर्ष लगातार रोज बारिश निर्माताओ की कमर तोड़ दी व कर्ज में डूबा दिया।
स्थानीय प्रजापति समाज के सदस्य व इट निर्माता सुखराम प्रजापत ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण उनकी करीब 40 हजार कच्ची ईंटें पूरी तरह से भीग गई हैं, जो अब किसी भी कार्य में उपयोग नहीं हो सकेंगी।
सुखराम प्रजापत ने बताया कि यह ईंटें बनाने में काफी मेहनत लगती है। “सुबह 3 बजे से उठकर काम पर लगना पड़ता है। दिनभर की मेहनत के बाद एक मजदूर मुश्किल से एक हजार ईंटें बना पाता है। पिछले एक माह से हम लगातार खराब मौसम से जूझ रहे हैं। हर शाम बारिश हो जाती है और हमारा सारा प्रयास बेकार चला जाता है।”
उन्होंने बताया कि इस दौरान खवासा प्रजापति समाज के लोगो की करीबन 5 लाख इट का नुकसान हुआ है ओर लाखो रुपये की भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। “अब तो मजदूरों को भुगतान करने की चिंता भी सताने लगी है। काम रुका हुआ है, नुकसान लगातार बढ़ रहा है।
इस वर्ष बे मौसम हो रही बारिश से हमारा माल पानी में नष्ट हो गया अब हम कर्ज कैसे चुकाएंगे यह चिंता खाए जा रहे हैं।
शासन स्तर से हमें कुछ मदद मिलना चाहिए क्योंकि हमारी रोजी-रोटी धंधा यही है परिवार को कैसे पालेंगे व कर्ज कैसे चुकाएंगे।