ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर झकनावदा में युवक- युवतियों एवं वरिष्ठजनों ने निकली तिरंगा यात्रा,,,रात्रि में एक “शाम आपरेशन सिंदूर” के नाम किया राष्ट्रभक्ति का आयोजन..!

#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई और ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता के उपलक्ष्य में झकनावदा में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. यह यात्रा भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य को नमन करने हेतु आयोजित हुई, जिसमें देशभक्ति का अद्वितीय दृश्य देखने को मिला. लोगों के अंदर देशभक्ति का जुनून नजर आया.
इन रास्तों से होकर गुजरी यात्रा
तिरंगा यात्रा की शुरुआत पीएम श्री स्कूल परिसर से प्रारंभ कर इंद्रा कालोनी, सीरवी मोहल्ला,सदर बाजार गायरी मोहला,बस स्टेंड होते हुए दोबारा स्थानीय गणेश मंदिर परिसर पहुंची जहां भावभरी पुष्पांजलि अर्पित कर यात्रा का समापन हुआ. यात्रा के दौरान मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड़ ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य न केवल सेना के जवानों को सम्मान देना है, बल्कि देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना को और प्रबल करना भी है। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष देवकुंवर पडियार, भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह सेमलिया,शंकर भाई चौहान बिजोरी,राजेश कांसवा, परीक्षित सिंह राठौर झकनावदा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके साथ ही स्कूली बच्चों ने भी इस यात्रा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
रास्ते भर लगे जोरदार जयकारे
पूरे मार्ग में कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए चले झकनावदा नगर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया. इस अवसर पर शिक्षक हेमेंद्र कुमार जोशी ने कहा कि हमारे वीर जवान हर समय देश की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं. ऑपरेशन सिन्दूर में उन्होंने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देकर यह सिद्ध कर दिया है कि भारत अब किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम है।
देश भक्ति का हुआ आयोजन
मिस्त्री मोहल्ला जोशी कांप्लेक्स चौक में एक शाम आपरेशन सिंदूर के नाम राष्ट्र भक्ति का आयोजन रखा गया। जिसमें राजेंद्र कुमार मिस्त्री, आशीष भांगू, अभिषेक जोशी, मनीष कुमट, जितेंद्र राठौड़, राजेश कांसवा सहित युवकों ने राष्ट्र भक्ति गीतों के माध्यम से वीर जवान सपूतों को बारंबार नमन करते हुए सलामी दी।