अचानक हुई तेज बरसात से शासन की अंत्योदय योजना के तहत गरीबों को प्रदाय किए जाने वाले चावल पर फिरा पानी।

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
मेघनगर के रेक पॉइंट पर शासन द्वारा गरीबों को वितरित करने हेतु अनाज को मालगाड़ी से अनलोड करके ट्रैकों में भरकर वेयरहाउस पहुंचाया जाता है । इसी के चलते आज चावल से भरी मालगाड़ी को रेक पॉइंट पर खाली किया जा रहा था तभी अचानक तेज बारिश की शुरुआत हो गई इसके चलते ट्रैकों में लोड किये हुए चावल की बोरियां पानी में गीली हो गई। पिछले कई दिनों से देश के समस्त क्षेत्र में बारिश का माहौल बना हुआ है कई जगह बारिश भी हो रही है बावजूद इसके ठेकेदार द्वारा अनाज को पानी से सुरक्षित करने हेतु उपाय नहीं किए जाने से शासन के लाखों रुपए के अनाज का नुकसान हो रहा है साथ ही गरीबों को भी अब यही गिला चावल वितरित कर दिया जाएगा। यदि समय रहते ठेकेदार द्वारा बारिश से अनाज को बचाने के उपाय कर ले गए होते तो अनाज को खराब होने से बचाया जा सकता था।