रायपुरिया
तेज आंधी-तूफान और बारिश से रायपुरिया में नुकसान, आकाशीय बिजली से भैंस की मौत…!

#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
बुधवार शाम रायपुरिया और आसपास के क्षेत्रों में अचानक तेज आंधी और तूफान के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक बारिश का सिलसिला जारी रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। आंधी के चलते कई पेड़ धराशायी हो गए और बिजली की तेज चमक व गर्जना से लोग सहम गए।
गांव सागडिया में आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई। मृत भैंस गांव निवासी राजु वाखला की थी, जो उसके खेत पर बनी टापरी में बंधी हुई थी। गांव के चौकीदार पारसिग वाखला के अनुसार, शाम लगभग पांच बजे यह घटना हुई।
इस असमय और तीव्र मौसम बदलाव ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। क्षेत्र में लगातार आंधी, तूफान और बारिश से फसलों और पशुधन को नुकसान पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से राहत एवं मुआवजे की मांग की है।