
#Jhabuahulchul
झाबुआ@हरीश यादव
मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ शहर में एक मेडिकल स्टोर की घोर लापरवाही के कारण एक आदिवासी महिला की दुखद मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने बताया कि झाबुआ के इंडिया मेडिकल स्टोर से दांत दर्द दवा देने की बजाय सल्फास गेहूं में रखने वाली दवाई दे दी गई। घर जाकर दवाई सेवन के बाद महिला की हालत बिगड़ गई और उसकी मृत्यु हो गई।
झाबुआ पुलिस ओर प्रशासन ने इंडिया मेडिकल स्टोर को अभी तत्काल सील कर दिया है। झाबुआ कोतवाली पुलिस परिजनों के बयान पर मामला पंजीबद्ध कर रही है।