
#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। सामाजिक समरसता के भाव को दृढ करने के उद्ेश्य से श्री शत्रुहंता सूर्यमुखी हनुमान मंदिर समिति के द्वारा 12 मई बुद्व पूर्णीमा के अवसर पर स्थानीय कानवन रोड स्थित नई बस्ती में संत रविदास जी मंदिर पर एक बौद्विक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। जिसमें राधा रसामृत कथा प्रवक्ता परम विदुषी सुश्री वैष्णवी भट्ट के द्वारा एक दिवसीय प्रवचन का कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम शाम 7.30 बजे प्रारंभ होगा और रात्रि 9 बजे पूर्ण होगा। समिति के सदस्यों ने सभीजनों से अपील की है कि इस आयोजन में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाये।