
Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बिन मौसम बरसात ने बिजली विभाग के कार्य गुणवत्ता की पोल खोल दी। जहां ग्राम चंपानेर में तेज हवा पानी से बिजली के कई खम्भे गिरने से पिछले तीन दिनों से विद्युत सप्लाई गांव तक नहीं पहुंच पा रही है। जिससे ग्रामीण परेशान होकर अब आक्रोशित हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है, बिजली गुल होने से पीने की पानी की समस्या हो रही है। गांव में चक्की नहीं चल रही। अंधेरा होने से रात में घरों में जहरीले जानवरों का खतरा भी है।
कर्मचारियों ने सही तरीके से खम्भे खड़े न करने से कई पोल क्षतिग्रस्त हुए ओर सरकार को नुकसान होने की बात कह रहे हैं।





