
#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। नगर परिषद पेटलावद द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नगर के ऐतिहासिक फूटा तालाब पर मंगलवार को श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने नागरिकों एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ श्रमदान कर सहभागिता निभाई।
मंत्री भूरिया ने जल संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि हमें जल स्रोतों नदी, तालाब, कुएं, बावड़ियों का संरक्षण कर भविष्य की जल जरूरतों के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने तालाबों के पुनर्जीवन के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता जताई।
नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती ललिता योगेश गामड़ की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी सुश्री तनुश्री मीणा ने भी नागरिकों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक रहने की अपील की। नगर परिषद सीएमओ आशा जितेंद्र भंडारी ने बताया कि फूटा तालाब के सौंदर्यीकरण हेतु डीपीआर तैयार की जा रही है। तालाब को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां गार्डन, झूले और हरियाली के साथ जल संचयन की भी व्यवस्था होगी। इसके लिए नगर परिषद द्वारा विज्ञप्ति जारी कर दी गई है और कार्य जल्द प्रारंभ किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कहार, पार्षदगण मुकेश परमार, संजय चनोंदिया, चंदा राजू मेड़ा, योगेश गामड़, सोनू विश्वकर्मा, आशीष बाविस्कर, संजय मेहता, चेतन कटकानी, श्वेता कटकानी, जैन सोशल ग्रुप संघिनी मैत्री, बसंतीलाल लोहार, शिवा राठौर, दीपक निमजा,आदि उपस्थित थे।