
#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
सामुदायिक भवन मेघनगर में आदिवासी मजदूर संघ मेघनगर की बैठक का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में एकत्रित हुए मजदूरों ने रेलवे रेक पॉइंट एवं माल गोदाम पर मिलने वाली मजदूरी को लेकर चर्चा की । बता दे कि पिछले दिनों मजदूरों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी मेघनगर को ज्ञापन सौंपकर मजदूरी की दर को बढ़ाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया था उसके बाद भी मजदूरों को उचित दर नहीं मिलने से मजदूर अपना जीवन यापन करने को संघर्ष कर रहे हैं। मजदूरों का आरोप है कि झाबुआ माल गोदाम पर अतिरिक्त कार्य हेतु उन्हें पारिश्रमिक नहीं दिया जा रहा है। सभी मजदूरों की सहमति से आदिवासी मजदूर एवं हम्माल संघ के बैनर तले मजदूर ने सरकार तक उनकी बात पहुंचाने के लिए आगामी दिनों में प्रदर्शन करने की योजना पर मोहर लगाई गई ।