
#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
नगर की धन्यधरा पर विराजमान अतिप्राचीन चमत्कारिक मूलनायक भगवान श्री आदिनाथ भगवान (छोटा केसरियाजी) की पावन नगरी में श्री सौधर्म बृहत्तपोंगच्छाधिपति प.पूज्य श्रीमद् विजय जयानंदसूरीश्वरजी महाराज सा. एवं प.पूज्य आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय दिव्यानंदसूरीश्वरजी महाराज सा. आदि ठाना एवं साधु साध्वी भगवंत की पावन निश्रा में तपस्वियों का त्रिदिवसीय वर्षीतप पारणोत्सव का भव्य आयोजन झकनावदा स्थित जैन देरासर परिसर में होगा।
इस प्रकार होंगे आयोजन
२८ अप्रैल को प्रातः ७:०० बजे स्थानीय पेटलावद मार्ग स्थित मधुकन्या नदी के पुल से आचार्य भगवंत का वरघोड़े के साथ भव्य मंगल प्रवेश नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुज़रेगा एवं स्थानीय जैन मंदिर पहुँचेगा। बाद ९:३० पर पूज्य गुरुदेव के मुखारविंद से उपस्थित समज्जनों को प्रवचन देंगे। प्रातः ११ बजे स्वामिवत्सल का आयोजन किया जाएगा। दोपहर में चोवीसी का आयोजन होगा बाद रात्रि बजे देरासर में प्रभु भक्ति का आयोजन होगा। इसके साथ ही २९ अप्रैल को प्रातः ६:३० बजे प्रभु शक्रस्तव अभिषेक होगा प्रातः ९:३० बजे प्रवचन होंगे दोपहर में २ बजे चौवीसी का आयोजन होगा रात्रि में ८ बजे जिनालय में भगवान के समक्ष प्रभु भक्ति का आयोजन होगा। ३० अप्रैल को प्रातः ८ बजे नवकारसी होगी बाद ९:३० बजे प्रवचन होगा बाद ११:०० बजे तपस्वियों का पारना करवाया जाएगा और १२:०० बजे स्वामिवातल्य का आयोजन होगा। उक्त आयोजन में भाविन भाई थराद परिवार मुख्य अतिथि एवं मुख्य लाभार्थी होंगे। उक्त जानकारी त्रिस्तुतिक श्री संघ द्वारा दी गई ।