Uncategorized
श्री हनुमान प्रक्टोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,,,विशाल भंडारे का आयोजन हुवा सफल,,,मंदिर से भंडारे स्थल तक ढोल नगाड़े के साथ निकाला विशाल जुलुश।

#Jhabuahulchul@आनंदीलाल सिसोदिया
12 अप्रैल शनिवार को श्री बालाजी धाम गढ़ावदिया मित्र मंडल के द्वारा आज श्री राम भक्त और अजर – अमर रहने वाले हनुमान जी का जन्म उत्सव बड़े हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। इस आयोजन को लेकर भक्त मंडल द्वारा कल से तैयारी की जा रही थी , बालाजी की मूरत का मनमोहक श्रृंगार किया गया जो की आकर्षण का केंद्र रहा , हनुमान मंदिर को रंगीन लाइटों और पुष्पों से सजावट कर मंदिर को तैयार किया गया , ब्रह्म मुहूर्त में श्री हनुमान मंदिर पर आयोजन समिति द्वारा पूजन पाठ कर महाआरती उतारी गई बालाजी को 56 भोग लगाया तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में भंडारे की प्रसादी का लाभ लिया ,उक्त जानकारी सोशल मिडिया प्रभारी चेतन पोरवाल द्वारा दी गई।