
#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया
बालाजी धाम गढ़ावदिया में बड़े ही धूम धाम से मनाया जाएगा श्री हनुमान प्रक्टोत्सव जिसकी जोर शोर से सारी तैयारी चल रही हे वही पूरे मंदिर को विद्युत लाइट डेकोरेशन से सजाया गया।
बालाजी धाम के परम उपासक पंडित श्री श्रीधर बैरागी का कहना है कि ग्राम गढ़ावदिया में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा हे जिसमें काफी दूर-दूराज से भक्तगणों की आने की संभावना हे , प्रातः10 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति यज्ञ की महाआरती की जाएगी हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा हे, भंडारे के पश्चात भजन संध्या की जाएगी