
#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र से हो रहा पर्यावरण प्रदूषण स्थानीय प्रशासन एवं प्रतिनिधियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने के कारण अब एक स्थाई मुद्दा बन चुका है । अतः जब भी किसी उच्च स्तरीय जनप्रतिनिधि का मेघनगर आगमन होता है तब स्थाई निवासियों एवं पत्रकारों द्वारा उनके संज्ञान में मामले को लाया जाता है। इसी कड़ी में आज झाबुआ प्रवास पर आए पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद (भारत सरकार) मध्य प्रदेश के अध्यक्ष हीरालाल पाटीदार ने मेघनगर में अल्प विश्राम लिया एवं मजदूर संघ के अध्यक्ष मोहन प्रजापत से सौजन्य भेंट करने पहुंचे जहां पत्रकारों द्वारा मेघनगर में उद्योगों से होने वाले पर्यावरण एवं जलवायु प्रदूषण से अवगत करवाया। हीरालाल पाटीदार ने कहा कि किसी भी उद्योग को पर्यावरण को प्रदूषित करने का अधिकार नहीं है ऐसे दुष्कृत के लिए इन उद्योगों को चेतावनी देकर नियमों का पालन करने हेतु बाध्य किया जाएगा यदि उसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ तो ऐसे उद्योग को चिन्हित कर बंद करने की कार्रवाई सरकार द्वारा की जाएगी।