
#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार
हनुमान कथा का आयोजन कल से 5 दिन तक आयोजन रहेगा जिसमें कल कलश यात्रा संकट मोचन हनुमान मंदिर प्रातः 9 बजे से नगर भ्रमण कर कथा स्थल तक निकली जाएगी, जिसमें अधिक राशी की बोली लगाकर पोथी उठाने के लाभार्थी सुरेश पिता शंकर लाल खालसिया को प्राप्त हुवा, कलश यात्रा के बाद गुरुजी का सम्मान किया जाएगा उसके पश्चात कथा प्रारंभ की जाएगी
दूरस्थ से पहुंचेगें धर्म लाभ लेने।
कल 25 मार्च हनुमान कथा शुभारंभ किया जा रहा है। आयोजन की समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। सदस्यों ने युद्वस्तर पर कार्य करते हुए आयोजन को सफल बनाने के लिए बडी मेहनत की है। इसके साथ ही घर घर निमंत्रण और इसके साथ ही नगर के विभिन्न प्रबुद्व समाजों के प्रमुखों को भी निमंत्रण दे कर सर्व समाज को इस आयोजन में आमंत्रीत किया गया है।
धर्म लाभ लेने की अपील
समिति के सदस्यों ने धार्मिक बंधुओं से अपील की है कि आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेवे और आयोजन को सफल बनाए। कार्यक्रम निर्धारित समय से प्रारंभ हो कर नियत समय पर पूर्ण हो ऐसे प्रयास रहेगें।