झाबुआटॉप न्यूज़थांदलापेटलावद

गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरीश्वर के 75 वे जन्मदिवस पर आयोजित अमृत महोत्सव में मोहन खेड़ा हुआ पुण्य सम्राट – हृदय सम्राट मय…!

#Jhabuahulchul 

झकनावदा@नारायण राठौड़ 

पुण्य सम्राट के पट्टधर गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरीश्वर जी म.सा.आदि ठाना का आज मोहनखेड़ा में भव्य प्रवेश हुआ। भक्तों की जन मेदनी के बीच पुण्य सम्राट के गौतम धर्म दिवाकर उत्तम, मालवा के नंदन कोटि-कोटि वंदन, हृदय सम्राट श्री नित्यसेन सूरीश्वर जी की जय जय कार के नारों के बीच तलेटी से प्रारंभ हुआ चल समारोह ढोल और बैंड की मधुर थाप पर भक्तों की भावभीनी भक्ति एवं नाचते गाते चल समारोह को आगे बढ़ाने के लिए अथक प्रयास करने पड़े और बड़ी मुश्किल से पुण्य सम्राट के पट्टधर हृदय सम्राट के काफिले को आगे बढ़ाया गया। युवाओं बुजुर्गों महिलाओं में असीम जोश और उत्साह देखते ही बनता था। चल समारोह का आलम यह था की जगह-जगह बच्चे और बुजुर्ग गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरीश्वर जी से आशीर्वाद लेने के लिए लालाईत दिखे और हृदय सम्राट नित्यसेन सूरीश्वर जी ने भी अपने भक्तों को दिल खोलकर आशीर्वाद दिया।

चल समारोह में जिन शासन के राजा पधार रहे हैं की धुन पर थीरकते युवा और बुजुर्ग श्रावक यह संदेश दे रहे थे कि हृदय सम्राट के रूप में पुण्य सम्राट पुनः लोट आए हैं। पूरे रास्ते जगह-जगह महिला परिषद, बालिका परिषद, बहू परिषद के पदाधिकारी हाथों में कलश, पुण्य सम्राट की तस्वीर एवं बैनर लिए हृदय सम्राट का स्वागत करते नजर आए। चल समारोह जब जयंत सेन म्यूजियम के सामने पहुंचा तो म्यूजियम के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश भंडारी महामंत्री मुकेश जैन नाकोड़ा एवं म्यूजियम के ट्रस्टीयो द्वारा गवली कर ढोल नगाड़ा के साथ गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरीश्वर जी की अगवानी की गई। उसके पश्चात दादा गुरुदेव श्रीमद विजय श्री राजेंद्र सुरीश्वर जी म. सा. के दर्शन वंदन के लिए मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर जब हृदय सम्राट गच्छाधिपति नित्यसेन सुरेश्वर जी पहुंचे तो जय जय गुरुदेव के नारों के साथ अपार जन मेदनी के साथ पारस प्रभु एवं दादा गुरुदेव के दर्शन वंदन किए। श्री आदिनाथ जैन ट्रस्ट मोहनखेड़ा द्वारा गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरीश्वर जी म. सा. का कामली ओढ़ा कर स्वागत किया गया एवं वर्ष 2027 दादा गुरुदेव के 200 वें शताब्दी वर्ष पर मोहनखेड़ा में चातुर्मास करने की विनती ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्ट की सूजानमल सेठ द्वारा की गई। यहां पर आयोजित संक्षिप्त समारोह में गच्छाधिपति ने मंगलाचरण दिया एवं मुनि प्रवर श्री विद्वतरत्न विजय जी ने गुरु की महिमा और गुरु के प्रति निष्ठा पर अपना प्रवचन दिया।

दर्शन वंदन के पश्चात म्यूजियम पहुंचे गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सुरेश्वर जी के 75 वें जन्मदिवस पर आयोजित अमृत महोत्सव में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन कश्यप के मुख्य आतीत्य में दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों का श्री जयंत सेन म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से ट्रस्टीयों द्वारा बहुमान किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री चेतन कश्यप ने गच्छाधिपति श्री नित्य सेन सुरीश्वर जी की गुरु के प्रति आस्था और समर्पण को ऐतिहासिक बताया और कहा कि जिसने गुरु के प्रति समर्पण रखा उसका बेड़ा पर हो गया है। कश्यप ने कहा कि मालवा पुण्य सम्राट के हृदय में बसता था और हृदय सम्राट जो स्वयं मालवा के हैं के हृदय में भी अब मालवा पुण्य सम्राट की ही तरह बस रहा है क्योंकि हृदय सम्राट के हृदय में पुण्य सम्राट बसते हैं। कश्यप ने गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरीश्वर जी से मध्य प्रदेश में आगामी चातुर्मास करने की विनती भी की।

अमृत महोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए मुनि प्रवर श्री विद्वतरत्न विजय ने कहा कि जी मालवा के लिए पुण्य सम्राट ने दिन-रात एक करके उसे अपना माना उस मालवा को लेकर इन दिनों जो खबरें आ रही है वह गुरु भक्तों के लिए अच्छी बात नहीं है। जिस तरह के उपकार मालवा पर पुण्य सम्राट के हैं उसका अंश मात्र भी किसी और ने अभी तक मालवा को नहीं दिया है उसके बाद भी यदि व्यक्तिगत स्वार्थ को लेकर गुरु के प्रति निष्ठा में कमी आती है तो वह व्यक्ति के पतन की निशानी है। अमृत महोत्सव समारोह में गच्छाधिपति श्री नित्य सेन सुरेश्वर जी ने पुण्य सम्राट से जुड़े अपने अनुभव एवं अपने सांसारिक जीवन से संयम पथ पर अग्रसर होने की पूरी घटना का विवरण बताते हुए गुरु के प्रति समर्पण को ही सच्ची भक्ति बताया। हृदय सम्राट ने कहा कि पुण्य सम्राट के जाने के बाद भी यह उनकी ही कृपा है कि पिछले 7 वर्षों में जो ऐतिहासिक काम हुए हैं उन्हें करने और करवाने में उनका आशीर्वाद वह कृपा ही सबसे महत्वपूर्ण रही है। गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरीश्वर जी को कांबली ओढ़ने का लाभ श्री जयंत सेन म्यूजियम ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश भंडारी ने लिया, वहीं गुरु पूजा का लाभ धार निवासी राजेश नाहर (वास्तु) ने लिया। इसके साथ ही आयोजन का लाईव प्रसारण ब्रजेश बोहरा एवं मनीष शेतानमल कुमट परिवार द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर

पेपराल तीर्थ के अध्यक्ष महेंद्र भाई ने श्रीसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वाग जी भाई बोरा के शुभकामना संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर परतुर श्री संघ द्वारा चैत्री पूनम पर परतुर (महाराष्ट्र) में आयोजित होने वाले चातुर्मास उदघोषणा पर्व में संपूर्ण भारत के श्रीसंघों से पधारने की विनती करते हुए परतुर श्री संघ को लाभ देने का आग्रह किया गया।
इस अवसर पर म्यूजियम के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश भंडारी, महामंत्री मुकेश जैन नाकोड़ा, श्रीसंघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र लोढ़ा, मध्य प्रदेश श्रीसंघ के अध्यक्ष सुरेश तातेड, महामंत्री नीरज सुराणा, शशि भाई बोरा, परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कटारिया, परम गुरु भक्त राजेंद्र हिरानी, प्रकाश हिरानी, ओ.सी.जैन, दिनेश भाई करोड़पति, नवीन भाई देसाई (हैप्पी), भरतपुर कीर्ति मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष संघवी बाबूलाल कटारिया, परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश छाजेड, परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर लोढ़ा, महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमाबेन मुथा, महामंत्री संगीता पोरवाल, रुचि जैन, रानी लोढ़ा,परिषद के मध्य प्रदेश प्रांत के अध्यक्ष मोहित तातेड, महामंत्री संजय कोठारी, मध्य प्रदेश महिला परिषद की अध्यक्ष सारिका कोलन, प्रियंका डूंगरवाल, प्रांतीय मीडिया प्रभारी निशा बोरिया, परिषद के राजेंद्र दंगवाड़ा, वीरेंद्र राठौड़, रजत कावड़िया, मोनू पारा, शशांक लुणावत, चिराग भंसाली, मीडिया प्रभारी बृजेश बोहरा, राजकुमार नाहर,मनीष कुमट, पुण्य सम्राट धाम के उपाध्यक्ष संतोष जैन, महामंत्री रवि मोदी, परिषद के राष्ट्रीय सहमंत्री प्रवीण डूंगरवाल, राजेंद्र पटवा,अभय बरबोटा,नितेश नाहटा, महेंद्र कोटेचा, नेमीचंद कोटेचा,गौतम कोटेचा,नीरज भंडारी,धीरज भंडारी, सुमित भंडारी,
निहित सकलेचा,
प्रणाम बोरुंदिया, आशीष बोरुंदिया,
दिनेश छाजेड,
मोंटू बोरुंदिया सहित हजारों की संख्या में गुरु भक्त उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!