
#Jhabuahulchul
झाबुआ डेस्क। जिले के हाथीपावा क्षेत्र के ग्राम छोटी नलदी में खेत के पास की गई तार फेंसिंग में एक तेंदुआ फंस गया। तेंदुए को फंसा देख ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत वन विभाग की टीम तेंदुए को सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रही है, लेकिन तेंदुआ फंसे होने के कारण बेहद आक्रामक हो गया है, जिससे टीम को उसके पास जाने में कठिनाई हो रही है। वन विभाग ने पिंजरा लगाकर तेंदुए को सुरक्षित पकड़ने की तैयारी की है।
मौके पर डीएफओ हरेसिंह ठाकुर भी पहुंचे हैं। वहीं, इंदौर से वन विभाग की विशेष रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच रही है, जो झाबुआ के लिए रवाना हो चुकी है। जैसे ही टीम पहुंचेगी, तेंदुए का रेस्क्यू किया जाएगा।
इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे तेंदुए के पास जाने की कोशिश न करें और दूर से ही स्थिति का जायजा लें, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।