
#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/ आनंदीलाल सिसोदिया
झाबुआ जिले के गांव खवासा में रविवार की दोपहर बिजली के तार के शार्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गई। आग लगने की जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। देखते ही देखते आग ने पूरे गेहूं के खेत को आग की चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक किसान की लगभग 2 बीघा की फसल जलकर राख हो गई।
2 बीघा गेहूं की फसल तैयार थी। वहीं, खेत ऊपर से बिजली की तार गुजर रहे तार जर्जर हो चुका थे। इस वजह से तार के शार्ट सर्किट से उठी चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से उनकी 2 बीघा की फसल जलने लगी। आग लगने की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
खेत मालिक कांतिलाल चौहान का कहना है कि दो बीघा के आसपास गेहूं की फसल के ऊपर तार (लाइन) गुजर रही थी ओर शॉर्ट सर्किट के चलते उठी चिंगारी आग लगने से फसल जलने लगी।