खवासाझाबुआटॉप न्यूज़थांदलापेटलावद

मांदल की थाप पर झूमा आदिवासी समुदाय,,,राजनीतिक दलों ने निकाली गैर,,गुलाल से सराबोर हुआ माहौल,,,भगोरिया पर्व की धूम.!

#Jhabuahulchul 

खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया 

शनिवार को नगर में हाट बाजार के दौरान आदिवासी लोक संस्कृति का भगोरिया पर्व हर्षोल्लास और धूम धाम से मनाया। जिसमे मादल की थाप पर पारंपरिक वेशभूषा में सजे धजे आए आदिवासी युवक युवतियां द्वारा जमकर नृत्य किया। भगोरिया को देखने के लिए ग्रामीण अंचलों से काफी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान भाजपा,कांग्रेस व जयस ने ढोल मादल के साथ गैर निकाली। जिसमें कांग्रेस की रैली में थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया शामिल हुए। इनके साथ स्थानीय कार्यकर्ता मादल की थाप पर नाचते झूमते चल रहे थे। वही जयस के कार्यकर्ताओं द्वारा रंगारंग आतिशबाजी कर गैर निकाली गई। भाजपा अनुसूचित जनजाति प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह भाभर व अन्य इनके साथ स्थानीय कार्यकर्ता मादल की थाप पर नाचते झूमते चल रहे थे।

Exclusive वीडियो के साथ देखे पूरी खबर….

 

ग्राम पंचायत खवासा के सचिव कांतिलाल परमार द्वारा बताया गया की स्थानीय प्रशासन के लिए टेंट व कुर्सियां लगाकर बैठक की व्यवस्था हनुमान चोक पर की गई थी।तो वही ग्रामीणों के लिए पेयजल हेतु ग्राम पंचायत द्वारा जगह जगह पानी के टैंकर भी रखे गए। एवं स्वास्थ शिविर भी लगाया गया था जिसमे कई अन्य प्रकार की जानकारी दी गई।

इसके साथ ही भगोरिया हाट की सुरक्षा को लेकर चौराहा पर पुलिस बल व कोटवार सेवाए प्रदान करते नजर आए। वही नगर के मेन चौराहा पर सीसीटीवी कैमरे लगा कर निगरानी रखी गई।

भगोरिया पर्व को लेकर चौकी प्रभारी एडमिरल तोमर दल बल के साथ दिन भर मुस्तैद रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!