#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। सोमवार को भगवान श्री देवनारायण का 1113 वा जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जन्मोत्सव के अवसर पर गुर्जर समाज के सर्व हिन्दू समाज ने मिलकर एक शोभायात्रा निकाली। बग्गी में भगवान श्री देवनारायण की प्रतिमा स्थापित कर पूरे नगर में शोभायात्रा भव्य रूप से निकाली गई। इस दोरान ढोल तासा व डीजे की धुन बड़े बच्चें , महिलाएं सभी गरबा नृत्य करते हुये चल रहे थे। शोभायात्रा के आगे दो घुड़ सवार हाथों में ध्वजा लिए थे जो आकर्षक का केंद्र रहा।यात्रा नगर के पम्पावती तट पर स्थित भगवान श्री देवनारायण से मंदिर से प्रारंभ हुई जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गूजरी, इस दौरान यात्रा का प्रमुख स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। पूरी यात्रा में मोहन गुर्जर, समरथ गुर्जर, धन्नालाल गुर्जर, प्रकाश गुर्जर, ओमप्रकाश गुर्जर, चंदन गुर्जर, गणेश गुर्जर, पवन गुर्जर, कालू गुर्जर, ईश्वर गुर्जर, रवि गुर्जर, अंकुर गुर्जर आदि समाजजनों ने व्यवस्था सम्भाल रखी थी। नगर भृमण के बाद यात्रा पुनः मंदिर पहुंची जहां भगवान श्री देवनारायण की महाआरती के पश्चात प्रसादी का वितरण कर यात्रा का समापन हुआ।