#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) 2022 परीक्षा उत्तीर्ण कर मुख्य नगर कार्यपालिक अधिकारी (CMO) बनने के बाद पहली बार अपने गृहग्राम बामनिया पहुंची कुमारी प्रिया पिता मंगलसिंह मैड़ा का भव्य स्वागत किया गया।
मेमो ट्रेन से बामनिया स्टेशन पहुंचने पर सर्व समाजजन, नारी शक्ति, अजाक्स, आकास, प्रकृति कोचिंग क्लास की छात्राओं व स्टाफ, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों ने पुष्पहार पहनाकर व उत्साहपूर्वक स्वागत किया। इसके बाद कुमारी प्रिया ने मुख्य चौराहे स्थित मां अंबे माताजी के मंदिर में परिजनों के साथ पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
मंदिर प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में वक्ताओं ने कुमारी प्रिया को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही क्षेत्र के युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की अपील की गई। कार्यक्रम में “बेटी है तो कल है” के नारे को बुलंद करते हुए नारी सशक्तिकरण पर जोर दिया गया।
सभा को वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण शर्मा, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप मांडोत, अजय सिसोदिया, शिक्षक प्रतापसिंह सिसोदिया, निःशुल्क एकलव्य कोचिंग क्लास के संचालक प्रीतम सिंह मुनिया, वरिष्ठ शिक्षक मोहनलाल मुनिया, नरवर मैड़ा, शिक्षक गजेंद्र सिंह सिंगाड़, मंगलसिंह मैड़ा व कलावती मैड़ा ने संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक कैलाश वसुनिया ने किया तथा आभार वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी नीलम कटारा ने व्यक्त किया।