
#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
अतिथियों ने मैदान पर पहुंच कर खिलाड़ी से परिचय कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ..!
झकनावदा – नगर में आज 4 जनवरी 2025 नए वर्ष से आरंभ हुआ क्रिकेट का महाकुंभ…
झकनावदा मंडल के बनने के पश्चात् यह प्रथम आयोजन है जिसकी शुरुआत आज आजाद क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में की गई। जिसकी मुख्य आयोजक मध्यप्रदेश की केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया (दीदी) है।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर आयोजन का श्री गणेश किया, तत्पश्चात आजाद क्रिकेट क्लब समिति द्वारा अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया गया अतिथियों ने मैदान पर पहुंच कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । इस टूर्नामेंट में मंडल की कुल 18 टीमें भाग ले रही है , जिसमें 18 टीमों के प्रत्येक खिलाड़ीयों को म.प्र.की कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया (दीदी) द्वारा टी-शर्ट वितरित किए गए है।
इनके द्वारा किया जाएगा पुरस्कार वितरण…
प्रथम विजेता टीम को १११११ रु संजय कुमार श्रेणिक कुमार कोठारी ,
द्वितीय उपविजेता टीम को ५५५५ रु प्रहलाद सिंह चुंडावत चौकी प्रभारी झकनावदा रहेंगे
समिति द्वारा बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, मेन ऑफ द सीरीज, मेन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर ऑफ टूर्नामेंट, बेस्ट फील्डर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब भी दिया जाएगा।
इस अवसर पर ये रहे उपस्थित…!
अजजा के जिला अध्यक्ष अजमेर सिंह भूरिया, रायपुरिया मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण मालिवाड, झकनावदा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र राठौड़, वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर भूपेंद्र सिंह सेमलिया, ठाकुर पृथ्वीराज सिंह तारखेड़ी, पारस मल जैन, श्रेणिक कुमार कोठारी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश कासवा, ठाकुर परीक्षित सिंह राठौर, बाथु वास्केल, ओमप्रकाश राठौर सेमरोड, कालुसिंह चौहान, जितेंद्र गेहलोत ,भेरूलाल पाटीदार रामगढ़, थाउ बा कोटड़ा, जितेंद्र चौहान सेमरोड,कैलाश भूरिया,मकना चरपोटा, अन्य भाजपा कार्यकर्ता सहित समिति के अध्यक्ष ठाकुर मनोहर सिंह सेमलिया और उपाध्यक्ष फकीर चंद माली सहित खिलाड़ी उपस्थित रहे।