
#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया के समीप ग्राम रामपुरिया का युवक पलायन की भेट चढ़ गया। जानकारी अनुसार भरत पिता दिलीप भूरिया सोयाबीन की फसल निकालने के बाद से मोरवी काम कर रहा था। जहां पर आज दोपहर एक मकान में कालम भरते हुए। करंट लगने से मौत हो गई।
इस घटना की दुखद सूचना मिलते ही परिजन मोरवी के लिए निकल चुके हैं।