
#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया ✍️
अगर आप चाबी बनवाने जा रहे हैं, तो सतर्क रहना बेहद जरूरी है। खवासा गांव में चाबी बनाने के दौरान ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने चाबी बनाने के बहाने अलमारी में रखे 20 हजार रुपए चुरा लिए और फरार हो गया।
पीड़ित सुरेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि उन्होंने अलमारी का लॉक सही करवाने के लिए एक चाबी बनाने वाले को बुलाया था। चाबी बनाने के दौरान युवक ने उन्हें पानी लेने अंदर भेजा। इस दौरान उसने अलमारी में रखे 20 हजार रुपए निकाल लिए और फिर अलमारी के लॉक में ऑइल लगाकर कहा कि कुछ देर में लॉक खुल जाएगा।
सुरेंद्र सिंह के भतीजे विजेंद्र सिंह ने बताया कि चाबी बनाने वाले युवक ने अलमारी की अन्य चाबियां मांगी और उनके चाचा ने उसे दे दीं। जब वह पानी लेने गए, तो युवक ने अलमारी से पैसे निकाल लिए। चाबी बनाकर युवक चला गया। आधे घंटे बाद अलमारी खोलने पर ठगी का पता चला।
इस घटना की शिकायत खवासा पुलिस चौकी पर दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि इस तरह के मामलों में सतर्कता बरतें और अनजान व्यक्तियों पर भरोसा न करें।