
#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
पेटलावद मार्ग पर मां भद्रकाली पेट्रोल पंप के समीप बुधवार सुबह एक डंपर और मारुति वैन के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में वैन सवार नारायण पाटीदार (पिता बाबूलाल पाटीदार) गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार, नारायण पाटीदार सब्जी बेचने के लिए मंडी जा रहे थे, तभी पेटलावद की ओर से आ रहे डामर से भरे डंपर ने उनकी वैन को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें रतलाम रेफर कर दिया गया।
स्थानीय निवासियों ने इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण लगाने की मांग की है।