Uncategorized

अब किसानो की पुरी डिटेल रखेगी मध्यप्रदेश सरकार, फार्मर रजिस्ट्री मे दर्ज होगा किसानों का डेटा।

सारंगी@ संजय उपाध्याय

मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के किसानों को लेकर एक बड़ा फैसला किया है.. दरअसल अब सभी किसानों का डेटाबेस तैयार करने के लिए “फार्मर रजिस्ट्री की प्रोसेस शुरू कर दी गई है इस प्रोसेस के जरिए सभी किसानों की डिटेल्स इकट्ठी की जा रही है..ताकि सरकार के पास हर किसान की जानकारी हो..

जिसको लेकर पेटलावद तहसिल के ग्राम सारंगी में नायब तहसिलदार संजय गर्ग कि अध्यक्षता मे एक बैठक आयोजित की गई व ट्रेनिग दी गई जिसमे ट्रेनर कृष्णा गिरी गोस्वामी द्वारा ट्रेनिग दि गई जिसमे सारंगी सर्कल के सभी हल्का पटवारी ,और स्थानी युवा ( सहायक ), कॉमन सर्विस सेंटर,एम.पी.आनलाइन के सदस्य मोजुद थे ।

तो चलिए जानते हैं आखिरकार ये फार्मर रजिस्ट्री क्या है और इससे किसानों को क्या फायदा मिलेगा.. प्रदेश के हर किसान को एक आईडी दी जाएगी, जिसके जरिए उनकी पहचान की जा सके.. इसके जरिए किसान को आसानी से केंद्र और राज्य सरकार की कृषि योजनाओं का फायदा मिल सकेगा जिसमे दिसंबर माह मे आने वाली पीएम किसान योजना की किस्त का लाभ केवल फार्मर आईडी के जरिए ही दिया जाएगा इससे किसानों को पीएम किसान योजना की किस्त आसानी से मिल सकेगी.. इसके अलावा किसान आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, और अन्य कृषि विकास लोन भी ले सकेंगे.. किसानों को फसल बीमा का लाभ भी आसानी से मिल सकेगा, और आपदा में किसानों तक फायदा पहुंचाना भी सरकार के लिए आसान हो जाएगा ।

इस हेतु अपने नजदीकी डच् ऑनलाइन कियोस्क सेंटर पर निम्न दस्तावेज ले कर जाए और पंजीयन करवाएं।

1 समग्र आई डी

2 आधार कार्ड

3 खाता खसरा नकल

4 मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से जुड़ा हुआ हो।

ये कार्य अतिशीघ्र करवाना है, अन्यथा शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!