#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
आज आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मठमठ के एवं इफको के माध्यम से ग्राम मठमठ में इफको प्रक्षेत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मठमठ से सरपंच श्री नानू राम भूरिया उपसरपंच भागीरथ जी रावल कृषि विभाग से हेमंत डामर एवं संस्था से श्रीमान गेंदालाल जी पाटीदार उपस्थित थे कार्यक्रम में इफको से हरेराम बिरला द्वारा आधुनिक उर्वरको नैनो डीएपी, नेनौ युरिया के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई वर्तमान में डीएपी एवं यूरिया की कमी की अवस्था में नैनो उर्वरक का प्रयोग कर उनकी पूर्ति की जा सकती है साथ ही नैनो उर्वरक के प्रयोग से वातावरण एवं मृदा प्रदूषण को भी रोका जा सकता है अंत में सरपंच महोदय द्वारा नैनो उर्वरको के प्रयोग करने की अपील की गई एवं कृषि विभाग से हेमंत डामर द्वारा संतुलित उर्वरक के उपयोग के बारे में बताया गया कार्यक्रम में 60 किसानो ने भाग लिया।